Heera Mani Ke Geet

"हीरामणि के गीत" #Shekhawati Ke Geet"(HEERAMANI) चेनल पर आप का स्वागत है |
आप सभी जानते है राजस्थान की संस्कृति में सभी अवसर मांगलिक गीतों के बिना अधूरे है।यह यूट्यूब चैनल मैने राजस्थान शेखावाटी अंचल के पारम्परिक गीत जो कि विभिन्न मांगलिक अवसरों पर गाये जाते है, को संजोने का प्रयास करते हुए इनके प्रसार के लिए बनाया है। जो लोकगीत आज के युग में भाग दौड़ भरी जिंदगी मे हमारी पुरानी संस्कृति नई पीढ़ी में पीछे छूटती जा रही है। मैं हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने व नई पीढ़ी को सहयोग करने के लिए एक सामान्य सा प्रयास कर रही हूं।मुझे पूर्ण विश्वास और उम्मीद है कि आपको यह प्रयास पसंद आयेगा। इस सन्दर्भ में आपसे अनुरोध है की आप भी मेरे इस प्रयास में सहयोग करते हुए इस चेनल को प्रोत्साहित करें और सभी प्रकार के लोकगीतों के लिए इसको लाइक, शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें।धय्न्यवाद |
शेखावाटी के गीत,
लोकगीत,
राजस्थानी लोकगीत
महिला गीत
#shekhawati
#lokgeet
#shekhawatikegeet
#geet
#marwadi
#rajasthani
#hindi