NaryanHariBhajan

🌸 चैनल परिचय (परमात्मा भक्ति संदेश) 🌸

प्रेम से बोलिए — नारायण साकार हरी की संपूर्ण ब्रह्मांड में सदा-सदा के लिए जय जयकार हो 🙏
जगत जननी माँ मातेश्वरी जी की संपूर्ण ब्रह्मांड में सदा-सदा के लिए जय जयकार हो 🌺
साकार हरी के साकार माता के चरणों में मेरा कोटि-कोटि प्रणाम स्वीकार हो।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

यह चैनल मैंने इस उद्देश्य से बनाया है कि
हर जीवात्मा को यह समझ आ सके कि हर एक के भीतर हरी परमात्मा का ही वास है।
इस सृष्टि में हरी के सिवा कोई नहीं — वही हमारे सच्चे साथी, रक्षक और मार्गदर्शक हैं।
वही इस संसार में भी हमारे साथ हैं, और शरीर छोड़ने के बाद भी हमारे साथ रहेंगे।

🌹🌹🌹🌹🌹🙏🌹🌹🌹

मैं इस चैनल के माध्यम से भजन, कीर्तन और हरि चर्चा प्रस्तुत करती हूँ,
क्योंकि हरी चर्चा सुनना और कहना आत्मा के लिए सबसे मधुर अनुभव है।
जब तक मेरे तन में प्राण हैं,
मैं हरि चर्चा करती रहूँगी, गाती रहूँगी, सुनाती रहूँगी।

और मेरी अंतिम सांस तक
मेरे हरि परमात्मा का नाम मेरी जबान पर रहेगा। 🙏

🌼 जय नारायण साकार हरी 🌼
🌸 जय माता मातेश्वरी जी 🌸
💫 सत्य, प्रेम और भक्ति का संदेश पूरे ब्रह्मांड में गूंजे — यही हमारा उद्देश्य है। 💫