परमात्मा की सैर

*परमात्मा की सैर*
*****************
परमात्मा की सैर यू ट्यूब चैनल प्रभु श्रीराम की कथा कहने के लिए बना है। यहां प्रभु श्रीरामजी की भक्तिपूर्ण लीला स्थलों को दिखाने का एक छोटा सा प्रयास भर है। जिसे प्रभु श्रीरामजी ही पूरा करेंगे।
वाल्मिकी जी ने जब सौ करोड़ श्लोकों की रामायण बनाकर भगवान शिव के सम्मुख रखी तो उन्होंने उसके तीन भाग कर तीनों लोकों में बांट दिए। एक करोड़ बचा तो उसके भी तीन टुकड़े हुए। शेष एक लाख के तीन टुकड़े हुए। बचे हज़ार के तीन भाग किये तो सौ बचा। जब उसके भी तीन हिस्से हुए तो एक श्लोक बचा।
इस प्रकार एक करोड़ श्लोकों वाली रामायण के तीन भाग के बाद एक अनुष्टुप श्लोक बचा। उस एक श्लोक में भी बत्तीस अक्षर हैं। उसमें दस - दस अक्षर करके तीनों लोकों में बांट दिए। अंत में दो अक्षर बचे।
एक ॐ नमो नारायण मंत्र का बीज अक्षर रा व दूसरा ॐ नमः शिवाय मंत्र का बीज अक्षर म। शिव ने यहीं दो अक्षर रा व म अपने पास रखे।
राम अक्षर में पूरी रामायण व पूरा शास्त्र है। राम नाम लेने से सारे पाप नष्ट होते हैं। संकट मिट जाते हैं और भगवत्प्राप्ति हो जाती है। बस, जरूरत है राम नाम लेने की।
जय श्रीराम।