Maa Pitambara Bhakti

प्रिय श्रोताओं व भक्तों, यह चैनल समस्त धर्मों / पंथों के देवी देवताओं, अवतारों व महापुरुषों की आराधना व यशोगाथा का संगीत के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के लिए बना है. इसमें पोस्ट किए गए भजन व गीत संगीत मात्र भक्ति प्रचार व आध्यात्मिक रंजन की दृष्टि से तैयार किया गये है. सभी भक्ति गीतों को मौलिक रूप से हमारी गीतकार डॉ.सुधादेवी शर्माजी द्वारा लिखा गया है. और, कंटैंट से जुड़े कापीराइट के सभी अधिकार हमारे पास सुरक्षित है. हमें आशा है कि हमारे द्वारा बनाये गए गीत आपको प्रभावित करेंगे और आपमें आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेंगे. आपके सुझाव, फीडबेक और आपकी फरमाइशे हमें हमारे ईमेल पते पर भेजें 🙏