Braj Raj Darshan

ब्रज की माँटी को ब्रज रज कहा जाता है। यूं तो माँटी को मिट्टी, बालू, इत्यादि कई नामों से संबोधित किया जाता है परन्तु ब्रज की माँटी को विशेषकर धार्मिक परंपरा के अनुसार ब्रज रज कहते हैं। हमारी टीम आप सभी भक्तों तक ब्रज रज की महिमा का बखान करने में पूर्ण रूप से प्रयासरत रहेगी और पूरी कोशिश रहेगी कि ब्रज चौरासी कोस की लीलाओं का वर्णन यूट्यूब चैनल के माध्यम से आप सभी भक्तों तक पहुंचे। यहां पर आप ब्रज मंडल के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन भी कर सकते हैं ।
- राधे राधे

The mother of Braj is called Braj Raj. Although the soil is addressed by many names like soil, sand, etc., but the mother of Braj is specially called Braj Raj according to the religious tradition. Our team will try our best to describe the glory of Braj Raj to all of you devotees and it will be our endeavor that the description of the pastimes of Braj Chaurasi Kos reaches all the devotees through YouTube channel. Here you can also have live darshan of the major temples of Braj Mandal.
- Radhe Radhe

Whatsapp: 9639522152