Travel with Narender Anand (Hindi Vlog)

सेवानिवृत्ति के बाद मैं थक कर बैठना नहीं चाहता मैं
.कुछ नया explore करना चाहता हूं ।भारत के कलात्मक monuments मैं इतिहास छिपा हुआ है ।मंदिरों में सांस्कृतिक मूल्य हैं ।पहाड़ों में कुदरत के नजारे हैं ।नदिया जंगल कुछ कहना चाहते हैं। मैं इन सब से जुड़ना चाहता हूं ।अपने कैमरे से वीडियो बना कर काव्यात्मक आवाज के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचना चाहता हूं। विषय सामग्री की प्रामाणिकता का मेरा विशेष प्रयास है। मैं चाहता हूं वीडियो देखते समय दर्शक ऐसा महसूस करें कि वह मेरी कैमरे और मेरी आवाज के साथ साथ हैं।मेरा उद्देश्य केवल मनोरंजन करना नहीं अपितु जीवन के मूल्यों से आपको जोड़ना भी है भी है। आप मुझे सुझाव देकर मेरा मार्गदर्शन करते रहें। आपका सहयोग ही मेरा संभल है।
SUBSCRIBE for more videos......
Thankyou all of you.