गीता जी हरमोनियम Gita ji Harmonium

नमस्ते दोस्तों. आप सभी का मेरे यूट्यूब चैनल पर स्वागत है। मेरा नाम गीता है, मैं एक आम गृहिणी हूँ। मुझे भजन और लोकगीत गाने और हारमोनियम पर बजाने का बहुत ही शौक है और मुझे बेहद पसंद भी है। मैं हमेशा से ही अपने घर के कामों से फ्री होकर हारमोनियम पर यूँ ही कुछ प्यारे भजन और गीत गाती हूँ और साथ ही हारमोनियम पर अभ्यास करती रहती हूँ। इसी क्रम में कुछ और आगे बढ़ने की कोशिश और अपने पसंद के काम में और उत्साहपूर्ण से लगे रहने के प्रयास में मैंने अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया है, जिस पर मै मेरे वीडियो के माध्यम से अपने प्रयासों को अपने सभी देखने वाले बच्चे-बच्चिया, भाई-बहनो, एवं बड़े -बुजुर्गों को अपने जीवन मे सफलता प्राप्त करने हेतु प्रयास करते रहने के लिए संदेश देने की कोशिश करती रहूंगी।
कृपया आपलोग मेरे चैनल पर आये.. मेरे वीडियो को देखे ..और मुझे और अच्छे अच्छे वीडियो बनाने हेतु प्रेरित करते रहे।

धन्यवाद और आभार।