Prabhu Katha

लोकाभिरामं रणरङ्गधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम् ।
कारुण्यरुपं करुणाकरंतं श्रीरामचंद्रं शरणं प्रपद्ये ॥

पुज्य श्री राजेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज को मेरा सत् सत् नमन्



मैं प्रभु श्री राम का एक तुच्छ भक्त हु । मेरे इस चैनल का उद्देश्य पुज्य श्री राजेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के कथाओं व प्रवचनो के कुछ सार एवं मुख्य अंश को आपके समक्ष प्रस्तुत करना है। उनकी शैली व मधुर वाणी बहुत ही दिव्य है,
जिसमें बहुत ही सुक्ष्म ज्ञान , पारलौकिक , हास्य प्रसंग , व्यंग्य , मनोरंजक कथाए व हृदय को आनंदित करने वाले भजन आदि सम्मिलित है।


राम भक्तो एवं कथा श्रोताओ से मेरा अनुरोध है कि वे चैनल को subscribe करे व पसंद आने पर comment भी करे ॥