श्री रामलीला समिति - रुदौली (पंजीकृत)

[श्री रामलीला समिति - रुदौली],
श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवन श्री राम चन्द्र जी के चरित्र का लीला मंचन वर्ष 1890 ई० से अनवरत हो रहा हैं, अयोध्या क्षेत्र की सबसे प्राचीन रामलीला हैं, हमारी रामलीला की विशेषता हैं की यहाँ की लीला का मंचन रूदौली के सर्व समाज के व्यावसायिक तथा सामाजिक लोगो के द्वारा किया जाता हैं |