Cg Tadka

🙏 जय जोहार संगवारी हो 🙏
"CG TADKA " के चैनल पर मै महेश साहू आप सब का हार्दिक स्वागत करता हूं ।

मेरे भाइयों इस चैनल का उद्देश्य हमारे छत्तीसगढ़ के उन सभी संस्कृतियों को दिखाना है , जो हमारे दिल से किसी न किसी तरह का ताल्लुक रखता है । आज की इस चाकाचैंध की दुनिया में हमारी वो संस्कृति जो कभी हमारे दिल के तारों को छेड जाती थी आज वो कहि खो सी गई हैं , जैसे - कर्मा, नाचा , लोरी - चांदा , देवारगीत , आदि आज इन्हे सुनने के लिए हमारे कान तरस जाते है , उन्ही यादों को हम ताजा करेगें । दोस्तो आप इस चैनल के माध्यम से Live छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृतिक कार्यक्रमो का आंन्दन उठा सकते है । दोस्तों इस चैनल के माध्यम से हम आपको उन कलाकारों को परोसने का प्रयास करेंगे , जो अपना कला का जौहर किसी कारणो के वजह से बड़े मंचों पर नहीं दिखा पाते । और साथ ही साथ हमारे छत्तीसगढ़ उन सभी महानायकों को भी दिखाने का प्रयास करेगे जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है । इसलिए मेरे चैनन को लाइक करे , शेयर करें और सबक्राईब करे ।
" धन्यवाद"
Watshapp No. - 9111831825

" जय जोहार 🙏🙏 जय छत्तीसगढ़ "