ANNAPURNA AGRI SPACE - HINDI

वर्तमान समय में भारत में कृषि क्षेत्र अपनी लय खो चुका है। टेक्नोलॉजी की आड़ में कई गलतियां हो जाती हैं. कृषि की जड़ों को भूलकर भूमि प्रदूषण और वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। स्वस्थ और गुणवत्तापूर्ण उपज प्राप्त किए बिना, भारत की कृषि स्थिर हो जाएगी। इसीलिए अन्नपूर्णा एग्री स्पेस को भारतीय किसानों को व्यापक कृषि जानकारी प्रदान करने, किसानों द्वारा की जाने वाली गलतियों की पहचान करने और उन्हें ठीक करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था।

Annapurna Agri Space was launched with the aim of identifying the shortcomings of the farmers and informing them how to rectify them and conveying comprehensive agricultural information to the farmers of India.