Bharatiya Vichar Manch

आ नो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः |
विश्व भर से आ रहे शुभ विचारों का स्वागत करें।

इस ध्येय सूत्र पर कार्यरत भारतीय विचार मंच एक बौद्धिक आंदोलन है।

विचार सर्वोपरि है। विचार व्यक्ति की चेतना के स्तर को असर करते हैं। इसलिए योग्य दिशा में और प्रभावी प्रस्तुति के साथ किया गया प्रत्येक विचार सर्जनात्मकता का पहला कदम है। हजारों वर्षों से इस देश के महान चिंतको एवं विचारकों ने इस समाज को शाश्वत मूल्यों के साथ संबंधित वैविध्य पूर्ण विचार और उद्देश्य दिए हैं। इस मूल्यों की एक अद्भुत विशेषता स्पष्ट रूप से परस्पर विरोधी विचार प्रवाहों के बीच तालमेल भरे संबंध स्थापित करने की है। इस समग्रता को वैदिक मंत्रों में विविध प्रकार से समझाई गई है, जैसे कि 'पूर्णमद: पूर्णमिदं।'

इस दृष्टिकोण ने भारतीय समाज को भिन्न भिन्न विचार प्रवाहों की रचना करने का बल प्रदान किया, और ऐसे प्रत्येक प्रयत्न को श्रेष्ठ माना है। इतना ही नहीं तो दसों दिशाओं से प्राप्त श्रेष्ठ विचारों का स्वागत किया है।

Contact Us : Bharatiya Vichar Manch
[email protected]