Manju Nautiyal Official

आदरणीय श्रोताओं, जय महासू देवता !

आज मंजू नौटियाल जो भी है वह सब आपका ही आशीर्वाद है । मैनें अपने जीवन में काफी संघर्ष किये और अपनी आवाज और जौनपुरी लोकगीतों को जोकि बचपन से ही मेरी रगो - रगो में रचा बसा था...उसको अपनी ताकत बनाया । आपने मेरी आवाज को सराहया, समझा, पसंद जिसके लिए मैं सदैव ही आपकी आभारी रहूँगी । मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं अपने इस चैनल के माध्यम से अच्छे से अच्छे लोकगीत आपके समक्ष समय समय पर लाती रहूँ ।

मेरा प्रयास पसंद आये तो चैनल को सब्सक्राइब कर, मेरे लोकगीतों को शेयर कर अपना आशीर्वाद बनाये रखना । धन्यवाद ।

- मंजू नौटियाल Gmail - [email protected]
Publisher : https://rivaazfilms.com
Manager: [email protected]