Shriram Vedvidya Pratishthan

सनातन परंपरा का मूल तत्व वेद, ज्योतिष, कर्मकांड, योग, आयुर्वेद आदि विषय में पारंगत ब्राह्मण अपने तप, त्याग, अध्ययन, अनुसंधान के कारण ब्रह्माण्ड के अलौकिक शक्तियों से जगत के सभी जीव के कल्याण करते रहे है। विदित हो की हमारे समाज में पांडित्य और पौरीहित कर्म करने वाले की संख्या प्रतिदिन कम होते जा रहा है और उपरोक्त सभी का एक ही रास्ता है गुरुकुल जिसे ब्राह्मण अपने पूर्वजों के साथ अगले कई एक पीढ़ी को सद्मार्ग के रास्ते पर कार्य कर सकते है और अपनी खोई हुई मूल प्रतिष्ठा को हासिल कर सकते है। श्रीराम वेदविद्या प्रतिष्ठान के द्वारा बिहार राज्य के सारण प्रमंडल में वेद विद्यालय का संचालन आगामी सत्र से किया जाएगा। आप सभी समाज के अग्रणी से अनुरोध है की अपना विचार, मार्गदर्शन एवं आर्थिक सहयोग करे। आपके द्वारा दिया गया दान का एक-एक कण, यज्ञ यागादि अनुष्ठान में, वेद विद्यालय संचालन, निर्माण में व्यय होगा।

अत: आप स्वेच्छा से अपने सामर्थ्य अनुसार कुछ दान अवश्य कीजिए।

निवेदक - श्रीराम वेदविद्या प्रतिष्ठान
जयीछपरा,मांझी,सारण
संपर्क: 9431806238