Mokshya Dhara

~🌼Mokshya Dhara/मोक्ष धारा🌼~

( धारा =राधा ) राधा राधा जाप करके इस धारा मे बेह जाना है मोक्ष प्राप्ति के लिए l

🌼~पहले हमको ये जानना बेहत जरूरी है कि इस मनुष्य जन्म सिर्फ मोक्ष की प्राप्ति करने के लिए ही मिला है,चाहे मार्ग गृहस्थ हो या बिरक्त, सिर्फ भगवत प्राप्ति लक्ष्य होना चाहिए l सब जीव मे भगवत भाव,अपने सारे कर्म भगवानों को समर्पित,गंदे आचरण छोड़ना,शास्त्र स्वाध्याय, मे-मेरा का अहंकार ये सब पर ध्यान रखते हुए आगे बढ़ना होगा lभगवानों के ऊपर दृढ़ बिस्वास रख कर खुदको उनके चरणों में समर्पित करदो l जो होगा वो देख लेंगे l

🌼~मोक्ष धारा में हमे निरंतर चलने के लिए भगवत लीला गायन,कथा श्रवण करना ही पड़ेगा lहमारे YOUTUBE CHANNEL निरंतर इस प्रयास को जारी रखते हुए 🙏परम पुज्य वृंदावन रसिक संत श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के अनमोल वाणी को आपके सामने वीडियो के माध्यम से निरंतर लाते रहेंगे l

आपको सिर्फ सुनना या देखना नहीं है वो बात आपके आचरण पे उतारना ही है l तब जाके मोक्ष प्राप्ति होगा l

-🌼राधे - राधे🌼-

Don't give copyright claim plz contact me on my mail
Gmail - [email protected]