Swami Dr Amrita didi Ji

Health and Disease management through Yoga, Ayurveda and Natural lifestyle.


स्वामी डॉ अमृता दीदी जी, एक विरक्त संन्यासी हैं, अध्यात्म के साथ-साथ शिक्षा एवं सामाजिक जगत की सम्मानित व्यक्तित्व हैं | पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग से PhD Degree प्राप्त हैं | आपराधिक मनोविज्ञान पर योग के सकारात्मक प्रभावों के विषय पर इन्होंने स्वयं बुडैल जेल चंडीगढ़ में कैदी किशोरों को योगाभ्यास कराते हुए उनके जीवन में प्रभावशाली परिवर्तन लाने का सेवाकार्य सम्पन्न किया है। विराट नगर पिंजौर में ब्रह्मऋषि शिक्षण महाविद्यालय तथा ब्रह्मऋषि संस्कृत महाविद्यालय आपके द्वारा संचालित किए जा रहे हैं | जहां समाज के सभी वर्गों को उनकी परिस्थिति अनुसार निःशुल्क छात्रावास, भोजन तथा शिक्षा दी जाती है।