Moksha lingam

Tilbhandeshwar Mandir official channel

🙏 धर्म, भक्ति और मंदिर दर्शन का आपका दिव्य पथ 🙏

क्या आप जानते हैं कि काशी के तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में हर दिन यजमानों के नाम-गोत्र से होने वाले नित्य पूजन, अभिषेक, मंत्र और आरती का एक ऐसा क्रम है जो सदियों से अनवरत चलता आ रहा है? यही मंदिर भक्ति, शक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत केंद्र है।

हमारे चैनल पर आपको मिलेगा:

तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर का नित्य दर्शन – आरती, अभिषेक, पूजन और मंत्रों का गहन अनुभव

अन्य प्राचीन मंदिरों का इतिहास और विशेषताएँ – भारत के विभिन्न प्रांतों के मंदिरों की रोचक स्टोरी और पुरातात्विक महत्व

धर्मशास्त्र, वेद, पुराण और सिद्धांत – सरल और प्रभावशाली तरीके से समझाई गई धार्मिक शिक्षाएँ

मंदिर उत्सव और अनुष्ठान – वीडियो और फोटो के माध्यम से हर विधि और क्रम का जीवंत प्रदर्शन

यह चैनल धर्म, भक्ति और आध्यात्मिक चेतना को सभी तक पहुँचाने का एक विशेष प्रयास है।

🙏 सब्सक्राइब करें और तिलभांडेश्वर महादेव सहित भारत के मंदिरों की दिव्य यात्रा में हमारे साथ जुड़े