Pratibha Uttarakhand

सबसे पहले pratibha uk you-tube चैनल में आप सबका स्वागत है.यहाँ पर आप तरह-तरह के भजनों का आनंद लेंगे.
व्यक्तिगत प्रतिभा का विशेष ध्यान दिया जाता हैं, आप उन कलाकारों की रचनाओं को इस चैनल पर देखेंगे, जो काफी लंबे समय से  मंच के अभाव के कारण अपनी रचना को आगे नहीं  पहुंचा पा सके थे. यदि आप भी उनमें से हैं तो निसंकोच आप हमसे संपर्क कर सकते हैं.