MANISHA SRIVASTAVA

Contact: 9296163491
मनीषा श्रीवास्तव, एक ऐसा नाम‌ जो भोजपुरी लोकगायकी एवं लोकगीतों में आज चाँद जैसा चमक रहा है। अपनी सुमधुर एवं मखमली आवाज से हर उम्र के लोगों को अपनी गायकी का दीवाना बना चुकी हैं।‌ भोजपुरी लोकगीतों पर एक ओर जहां अश्लीलता का ठप्पा लग रहा है वहीं मनीषा अपनी मेहनत, अपने लगन से भोजपुरी के विभिन्न विधा के लोकगीतों को गा कर आज के युवाओं के बीच श्लील भोजपुरी गीतों का पर्याय बनती जा रही हैं। मनीषा ने खुद को कम्पनियों के बाजार के हवाले नहीं किया बल्कि बाजार में श्लील गायकी का एक समानांतर लकीर खींचते हुए सबको दिखा दिया कि बिना अश्लील व फूहर गीत गाये भी लोगों के दिलों पर राज किया जा सकता है। आज जहां लोग गीत गाकर यूट्यूब पर यूँ ही छोड़ दे रहे हैं वहीं एक ऐसी भोजपुरी लोक गायिका जिसके गीतों की लंचिंग केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेन्द्र आर्लेकर एवं अन्य बड़ी हस्तियाँ करती हैं। भोजपुरी के अलावें हिंदी, मैथिली, संस्कृत आदि में गाने वाली तथा देश विदेश में अपनी गायकी‌ का परचम लहरा रही हैं।

Digital Partner: PKS Digital Private Limited (+91 8809242072)