श्री विपिन तिवारी (यज्ञाचार्य) - 🔥सत्कर्म यज्ञ🔥

यह चैनल (सत्कर्म यज्ञ) धर्म के पोषण और संरक्षण के लिए समर्पित है।

सनातन - सत्य की समझ को गहरा करना तथा सम्पूर्ण विश्व में 'प्रेम'- जो की मूल धर्म भी है - की स्थापना करना ही हमारा उद्देश्य है।

अतः इस परिवार से जुड़े सत्कर्म यज्ञ के सभी यजमानों से विनम्र निवेदन है कि कमेंट में कोई भी ऐसी बात को न डालें जो किसी धर्म, संप्रदाय, पंथ, ग्रंथ और विचारधारा की निंदा करता हो।

क्योंकि समाधान सत्कर्म करने में ही है।
और प्रेम ही सत्कर्म है। 🪷 🔥🪷

धर्म योद्धा बनकर सनातन के नवजागरण तथा संपूर्ण विश्व में सत्य सनातन प्रेम की स्थापना करने के निमित्त अपने प्राणों की आहुति देने को तत्पर सत्कर्म यज्ञ के यजमान व यागा एक नए युग और नए प्रेमपूर्ण विश्व निर्माण के प्रणेता होंगे। 🙏