Albela Rajasthan

अलबेला राजस्थान चैनल, राजस्थान की संस्कृति, पारंपरिक एवं इतिहास के सम्बंध में इसका निर्माण किया गया है, इस चैनल के माध्यम से हम राजस्थान में छुपी हुयी लोक कला, संगीत एवं इसके इतिहास को आप तक रूबरू पहुँचा कर विश्व में राजस्थान को एक नई दिशा देना चाहते हैं, हमारी पूरी कोशिश रहेगी की इस चैनल में हम आप को उन संस्कृति, इतिहास एवं कलाकारों से परिचित कराये जिनकी कला को देखकर आपका दिल कहे की हाँ वही वो संस्कृति हैं जिसे देखना चाहता था इसी आशा के साथ हम आपसे आशीर्वाद चाहते हैं हम समय समय पर आपके लिए राजस्थान में घूम घूम कर राजस्थान को आपके बहुत समीप लाये !