Nation INDIA

Nation INDIA पर आपको वो ख़बरें देखने को मिलेंगी, जिन्हें दूसरी मीडिया या तो दिखाने से डरती है या उसे इस तरह कांट-छांट कर दिखाती हैं कि वो सरकार को ना चुभे। लेकिन यहां बिना किसी सरकारी भय और बिना किसी पार्टी की दख़लअंदाज़ी के जन सरोकार की ख़बरों को दिखाया जाता है। भारतीय मीडिया पूरी तरह नेताओं या सरकार की जागीर बन गई हैं। वो अपने-अपने मालिकों के हित साधने मात्र का काम कर रही है। ऐसे में Nation INDIA जैसे मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की देश में सख़्त ज़रूरत थी, ताकी लोगों के असली मुद्दों को बिना किसी लाग-लपेट के उठाया जा सके। लोगों को थोड़ा डाटा ज़रूर खर्च करना पड़ेगा, लेकिन यकीनन यहां उनके सरोकार की बात होगी।


For Business enquiries: [email protected]