Swasth vichar Ayurvedic Upchar

स्वस्थ-विचार आश्रम के संस्थापक असाध्य रोग निवारक, गायत्री सिद्ध पंडित लक्ष्मण दास रतन भारद्वाज जी पिछले लगभग 72 वर्षों से लोगों का अपने अतुल्नीय नाड़ी परीक्षण के ज्ञान, आयुर्वेदिक विधि एवं दवाईयों के माध्यम से असाध्य से असाध्य रोगों का उपचार करते आ रहे हैं। स्वस्थ विचारआश्रम में सभी जगहों से निराश हो चुके ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों के कोने-कोने से आएं मरीज़ अपना ईलाज करवाने आते हैं और लाभाविंत होकर अपने घर खुशी-खुशी जाते हैं। गुरुजी ना केवल नाड़ी परीक्षण द्वारा व्यक्ति के शरीर के सभी रोगों का पता लगाते हैं बल्कि रोगों को ठीक कैसे किया जाए उसका भी निदान करते हैं। रोग चाहे कोई भी हो सोराईसिस, कैंसर, बांझपन, अनिद्रा, पुरानेसे पुराना सिर दर्द, माइग्रेन, सर्वाइकल, गठिया, शुगर, ब्लडप्रेशर, पेट के रोग जैसे सभी रोगों में गुरुजी को महारत हासिल है। गुरुजी का कहना है किआयुर्वेद, हमारे ऋृषि मुनियों की हजारों वर्षों की कड़ी तपस्या, मेहनत और अनुभव का नतीजा है। वास्तव में अगर हमआयुर्वेद के मूल सिद्धांतों को अपनी दिनचर्या में अपना लें तो शरीर कभी बीमार ही ना हो। संपर्क सूत्र- 9350025021, 9350162179.