Snbhi 376

सन्त फ़क़ीर पीर ओलिया ऋषि मुनि देव देवता सब धरती पर दीन दुनिया का भला करने के लिए ही आते हैं
दुनिया वालों का विश्वास तभी बनता है जब ये देव आत्माएँ अपनी ताक़त का अहसास करवाएँ
ये ताक़त रब की होती है जो धरती पर आती है ग़रीबों ओर मुसीबतों ज़दा लोगों की ज़िन्दगी में राहत देने के लिए ही है संत गोदड़ीवाले उन महान संतों में से एक ऐसे संत हुए हैं जिनकी ज़ुबान से निकला हर शब्द लोगों का कल्याण ही करता था
उसी कल्याण ओर करिश्मे ओर लीलाओं की बातें या ज़िक्र आपके साथ साँझा कर रहा हूँ उन लोगों से सुनकर जो लोग संत की किरपा से फ़ैज़ेयाब हुए हैं उनकी आप बीती आँखों देखी बातें Snbhi की आवाज़ में आपके पास हैं