Baba Karu Bargaon (बाबा कारू बड़गांव)


बिहार के समस्तीपुर जिला हसनपुर प्रखंड के बडगांव गांव में स्थित, संत बाबा कारू खिरहरी का एक मंदिर है, जो 15/05/1973 में रामू भगत जी द्वारा स्थापित किया गया है रामू भगत जी जो कारू बाबा का भगत थे रामू भगत को कारू बाबा परगत दर्शन दिए थे यहां जो भी श्रद्धालु श्रद्धा के साथ दूध दही गाजा पान सुपारी अगरबत्ती आदि लेकर आते है। बाबा कारू उनका हर मनोकामना पूर्ण करते है । हसनपुर शुगर मिल्स ( हसनपुर बाजार ) के पास यह मंदिर, बडगांव ग्राम से 1 किमी दूरी पर स्थित है"यह मुकुंद कुमार जी के द्वारा संचालित किया जाता हैं मुकुंद कुमार जी जो बाबा कारू के भगत हैं बाबा कारू स्थान में मुख्य रूप से बुधवार के पूजा होता है आप सोमवार शुक्रवार को भी यहां पूजा होता
बाबा कारू स्थान आने के लिए आप
रेल मार्ग से भी आ सकते है
आप हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर हैं बाबा का मन्दिर
हसनपुर बस स्टैंड से 2 किलोमीटर पर है
आप अपने पर्सनल कार से भी आ सकते है
आप हमसे संपर्क facebook (फेसबुक) instgram या आप हमसे youtube संपर्क कर सकते है आप सर्च करे baba karu Bargaon
आप हमे व्हाट्सएप 8409497459 पर massage कर सकते है