Sabhapur Wale baba

ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 पंडित श्री राम गोपाल जी महाराज (अलवर वाले बाबा) की कृपा से श्री श्री 108 गुरूजी श्री श्याम सुन्दर जी महाराज, ( सभापुर वाले बाबा ) हनुमान शिव मंदिर सभापुर दिल्ली में हर इतवार (Sunday) को श्री बालाजी महाराज का दरबार लगाते है। इस दरबार में हर हफ्ते हज़ारो यात्री आके अपनी दुख, तकलीफ के निवारण हेतु बाबा से निशुल्क भबुत प्राप्त करते है। यह दरबार पिछले 30 वर्षो से लगातार लगता आ रहा है |

पता: हनुमान शिव मंदिर (बालाजी मंदिर) सभापुर, सोनिया विहार, दिल्ली - 110094