Kavi Buddhi Prakash Dadhich

देश और देश की सीमाओं के पार जहाँ जहाँ हिंदी और राजस्थानी बोलने वाले लोग रहते हैं वे हास्य कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच को बार बार सुनना चाहते हैं | बुद्धि प्रकाश दाधीच हास्य रस के कवि, जबरदस्त परफोरमर व रस सिद्ध मंच संचालक है |

हास्य कवि सम्मलेन हों या आध्यात्मिक मंच, स्टेंड अप कॉमेडी हो या लाफ्टर शो, क्लब के सेमीनार हों या शादियों के महिला संगीत-समारोह सभी कार्यक्रमों में लगातार व्यस्तताओं के बावजूद सरस वाणी व सहज व्यवहार ने बुद्धि प्रकाश दाधीच को लोकप्रिय बनाया है |