देव अनुग्रह

स्वागत है आपका अपने चैनल "देव अनुग्रह" में!
यह केवल एक चैनल ही नहीं, अपितु एक समूह और एक परिवार है जहाँ हम नित्य प्रतिदिन अपनी जड़ों को खोजने और उन्हें आध्यात्म से जोड़ने का प्रयास करते हैं।
यहाँ हम:
हर दिन की शुरुआत पंचांग और राशिफल की जानकारी से करते हैं, जिनसे हम अपने कार्यों को धर्मपूर्वक और उचित ढंग से करने का मार्गदर्शन पाते हैं।

विभिन्न त्योहारों के शुभावसर पर उनके इतिहास और रोचक कहानियों के बारे में जानते हैं, साथ ही व्रतों की विधि और कथाओं के विषय में भी ज्ञान प्राप्त करते हैं।

जीवन की परेशानियों को श्री कृष्ण के मार्गदर्शन से हल करने का प्रयास करते हैं, और उनके सिखाए हुए मार्ग का पालन करते हैं।

हमारा उद्देश्य आपके साथ मिलकर समाज में उचित मूल्यों की स्थापना करना एवं एक-दूसरे की सहायता कर आध्यात्म की ओर बढ़ना है। तो आइए, इस चैनल को SUBSCRIBE कर हम सब एक साथ जुड़कर एक परिवार का हिस्सा बन एक-दूसरे के ज्ञान को बढ़ाएं एवं धर्म का पालन करें।