Baba Karikh Puja Nathuni Bhagat

त्येक घरों में किसी न किसी कुल देवता की पूजा होती है। बन्नी देवता, सोखा बाबा, कारिख महाराज समेत कई देवी- देवता शामिल हैं। यहां पर कारिख बाबा की पूजा होती है।
इस पूजा की बहुत महिमा है। गांव के लोग गहवर में आते हैं। पांच दिन की कठिन पूजा होती है। जिस तरह से घर का कोई बड़ा आयोजन होता है, उसी तरह से इस पूजा में बड़ा आयोजन होता है। यह पूजा नियम पूर्वक होती है।
यह चैनल का विडिओ किसी को हानी पहुचने के उदेश्य से नहीं बनाया गया है | हमारा मकसद की भी जाती और धर्म को ठेस पहुचना नहीं है |
नथुनी भगत , ग्राम - मौदह चतुर ,पातेपुर , वैशाली ,बिहार - 843114
संपर्क-9631263430