Neeraj Rawat Vlogs 07

आप सभी लोगो को मेरा प्रणाम मैं नीरज रावत ग्राम बीणागाड़,पोखड़ा, पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड देवभूमि का निवासी हू। और मेरे द्वारा हमारी पहाड़ी संस्कृति व उत्तराखंड का रहन सहन और कई ऐसी चीजें जो धीरे धीरे हमारे पहाड़ से लुप्त होती जा रही है उन सब के बारे में वीडियो के माध्य्म से में अपलोड करता रहता हूं जिससे कि हमारी संस्कृति को भूला ना जाये। और आप सभी लोगो का दिल से बहुत बहुत धन्यवाद की आप मेरी वीडियोस को देखते हैं।