The Ruler Gautam

☺️🫲🏻🙏🏻

नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम गौतम कुमार है और आपका स्वागत है मेरे चैनल "The rurel vlog" में!

मैं भारत के एक छोटे से गाँव का रहने वाला हूँ। यह चैनल मेरे और मेरे गाँव के जीवन का एक आईना है। यहाँ मैं आपके साथ शेयर करता हूँ:

🚜 ग्रामीण जीवनशैली व्लॉग्स: सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक की सरल, सच्ची और खूबसूरत ज़िंदगी।

🍲 गाँव के देसी पकवान: मिट्टी के चूल्हे पर बने स्वादिष्ट और पारंपरिक व्यंजनों की रेसिपी।

🌱 खेती-किसानी और प्रकृति: अपनी मेहनत और आसपास की हरियाली के नज़ारे।

शहर की भाग-दौड़ से दूर, अगर आप भी गाँव की मिट्टी की खुशबू महसूस करना चाहते हैं, तो हमारे परिवार से जुड़ने के लिए चैनल को Subscribe करें।

जुड़े रहिए, प्यार देते रहिए! जय हिन्द।