MULVANSHAJ

हमारा उद्देश्य संगीत ,अभिनय और संस्कृतिक विशेषताओं वाली प्रतिभावों को ओर श्रेष्ठ बनाना और मंच प्रदान करने का एक छोटा सा प्रयास भर किया है। साधनों के अभाव से ना जाने कितनी ही प्रतिभाएं पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत नहीं हो पाती है हमारा प्रयास यह कि हम उन्हें मंच प्रदान करे तथा उन्हें दुनिया के सम्मुख प्रस्तुत करने का एक प्रयास करें।

आशा है कि आप सभी का सहयोग,प्रेम और आशिर्वाद हम पर सदैव प्राप्त होता रहेगा।

मूलनिवासी:- मूलवंशज

आदिवासी :- मूलवंशज



"जय जोहार" "जय आदिवासी"



#aadivasisong
#mulvanshaj
#mulvanshaj_production