SRISHTI SUMAN

'अंगकोकिला' सृष्टि सुमन
महर्षि मेही आश्रम,
गंगा नदी के किनारे पर स्थित है। कुप्‍पाघाट, भागलपुर में महर्षि मेही आश्रम का धार्मिक स्‍थल के रूप में विशेष स्‍थान है जहां हर साल हजारों पर्यटक दर्शन करने आते है। महर्षि मेही के अनुयायी, हर साल यहां गुरू पूर्णिमा एवं गुरु जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित करते है और उत्‍सव को मनाते हैं ।