SHRIRAM NAYAK (Assist. Prof.)

नमस्कार साथियों 😊💐....
मेरा मानना है कि वर्तमान में जिस प्रकार से विद्यार्थी को सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम सूचना तीव्र व बहुतायत में मिल रही है उसमें खुद को इनसे अप्रभावित रखना बहुत बड़ी चुनौती है .... हम क्या पढ़ रहे है इतना ही महत्वपूर्ण है कि छोड़ना क्या है सेलेक्टिव स्टडी से ही रिवीजन ज्यादा सम्भव हो पाता है जितना ज्यादा रिवीजन होगा कंफ्यूजन उतना ही कम होगा और चयन होने की सम्भावना साकार हो जाएगी .....प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को मैं हमेशा कहता हूँ ज्यादा नही ज्यादा बार पढ़ना चाहिए .....प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है इसमें अच्छा मार्गदर्शन रहे तो सफलता बहुत जल्दी मिल जाती है कई बार योग्य विद्यार्थी भी मार्गदर्शन के अभाव में वंचित रह जाता है .....अच्छे दोस्तो के साथ रहो व बिना तनाव के तैयारी करे नौकरी केवल आजीविका का साधन है जीवन नही ...जीवन मे सबसे महत्वपूर्ण जीवन है और आप किसी के जीवन मे बहुत महत्वपूर्ण है इस बात को ध्यान रखे

Dr.Shreeram Nayak
Assistant Prof.
college Education,Rajasthan