NOHTA TAMPLE - The Amazing Story of Damoh (शिव मंदिर ) || The Most Anticipated 2022 Film
Автор: Al-rafi Film's
Загружено: 2022-07-29
Просмотров: 3631
नोहटा का शिव मंदिर बहुत ही प्राचीन है और यह मंदिर दमोह जबलपुर हाईवे रोड में स्थित है। यह मंदिर दमोह से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
नोहटा का ऐतिहासिक वैभव 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में तब सामने आया जब अंग्रेज लेखक हैनरी कुजेन्स ने यहां के प्राचीन खंडहरों के बारे में लिखा। 12वीं सदी के शुरू में चंदेल शासकों की राजधानी माने जाने वाले नोहटा में बहुत सारे जैन मंदिर और यहां से दो किलोमीटर दूर एक प्रसिद्ध शिव मंदिर भी है जहां पर लगने वाले सालाना कार्तिक मेले में बड़ी संख्या में यात्री आते हैं।
नोहटा शिव मंदिर दमोह जिले का एक धार्मिक स्थल है। यह दमोह जिले में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर शिव जी को समर्पित है। मंदिर के अंदर गर्भ गृह में शिव भगवान जी का शिवलिंग विराजमान है। नोहटा शिव मंदिर पूरा पत्थर से बना हुआ है। मंदिर की दीवारों पर खूबसूरत नक्काशी की गई है। यह मंदिर खजुराहो के मंदिर के समान ही लगता है।
नोहटा शिव मंदिर एक ऊंचा मंडप पर बना हुआ है। मंडप पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां बनी हुई है। मंदिर का द्वार बहुत ही खूबसूरत है। मंदिर में प्रवेश किया, तो मंदिर में खंभे बने हुए हैं। इन खंभों में भी खूबसूरत नक्काशी की गई है। खंभों के ऊपर भी आपको नक्काशी देखने के लिए मिल जाती है। मंदिर की छत में भी नक्काशी की गई है। मंदिर की छत में फूलों की खूबसूरत नक्काशी की गई है और मंदिर में जो दीवार हैं, उसमें देवी देवताओं की नक्काशी की गई है।
नोहटा शिव मंदिर पूरी तरह पत्थर से बना हुआ है और यह मंदिर पंच स्तरीय मॉडल पर बना हुआ है। आपको इसमें मंडप, अर्ध मंडप, और गर्भ ग्रह देखने के लिए मिल जाता है। मंदिर के दीवारों में भी खूबसूरत नक्काशी की गई है।
इस के शिखर से लेकर मंदिर के फर्श तक खूबसूरत नक्काशी की गई है। यहां पर आपको बहुत ही आकर्षक मूर्तियां देखने के लिए मिल जाती हैं, जो मंदिर की दीवारों पर बनाई गई है। शिव मंदिर नोहटा
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: