Ludhiana में ग्रेनेड डिलीवरी केस में पुलिस एनकाउंटर में राम लाल घायल, मां बोली दीपक ने फंसाया
Автор: Amar Ujala Punjab-Haryana
Загружено: 2025-11-24
Просмотров: 28
लुधियाना में ग्रेनेड डिलीवरी केस में पुलिस एनकाउंटर में राम लाल घायल, मां बोली दीपक ने फंसाया #policeencounterinludhiana #punjabcrime #rajasthan #handgrenadepunjab #punjabbombblast #ludhianacrimenewsinhindi #latestludhianacrimenewsinhindi
लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा के पास तीन दिन पहले कमिश्नरेट पुलिस द्वारा हैंड ग्रेनेड की डिलीवरी लेने के लिए आए राम लाल और दीपक उर्फ दीपू को मुठभेड़ के बाद काबू किया था। पुलिस जांच के दौरान कई खुलासे हो रहे हैं। इस पूरे मामले का कनेक्शन राजस्थान के श्री गंगानगर का मिला है। पुलिस गोली में घायल हुआ राम लाल श्री गंगानगर के एक मंदिर में बतौर पुजारी है। दीपक भी उसके पास आया और पंजाब में हैंड ग्रेनेड की डिलीवरी लेने आने से पहले दीपक और राम लाल एक साथ चार दिन तक इकट्ठे रहे। इसके बाद दोनों ने प्लानिंग की और वहां से गाड़ी किराए पर की ताकि पंजाब पहुंचा जा सके। पंजाब आने से पहले राम लाल ने परिवार वालों को बताया कि वह पंजाब में किसी का झाड़ फूंक (पूजा पाठ) करने के लिए जा रहा था। उसे कुछ समय लग सकता है। परिवार वालों ने उससे यह भी नहीं पूछा कि वह कहां गया है। अब परिवार वालों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनका बेटा आतंकी बन गया है और हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़ा गया है।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: