'₹10 का बिस्कुट' वाले Youtuber शादाब जकाती गिरफ्तार |nfluencer Shadab Jakati arrested | Top News|
Автор: NYOOOZ UP- Uttarakhand l उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड
Загружено: 2025-11-27
Просмотров: 16753
सोशल मीडिया स्टार शादाब जकाती को गिरफ्तार किए जाने के बाद कोर्ट से जमानत मिल गई है. जकाती ने कोर्ट में पेशी के दौरान कहा कि उसने वीडियो डिलीट कर दिया है और वीडियो में उसकी पत्नी और बेटी है. कोई गलत बात उसने नहीं की है और अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह माफी मांगता है. वायरल वीडियो पर विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने शादाब जकाती को गिरफ्तार कर लिया था.शादाब जकाती पर अपने वीडियो में बच्ची के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया था. जकाती पर आरोप था कि उसने अपने आपत्तिजनक वीडियो में बच्ची से अभिनय कराया था. जिस वीडियो को लेकर बवाल मचा था, उसमें शादाब जकाती स्टोर दुकानदार बना था. जकाती के खिलाफ राष्ट्रीय बाल आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी. सोशल एक्टिविस्ट राहुल ने पुलिस से शिकायत की थी. इसके बाद इंचोली थाना पुलिस ने शादाब जकाती को गिरफ्तार कर लिया. शादाब जकाती की सोशल मीडिया पर लाखों में फैन फॉलोइंग है.
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: