Behror : सूबेदार भूपेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर पहुँचा गाँव, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
Автор: Mediastic Bharat
Загружено: 2025-09-09
Просмотров: 11935
शहीद सूबेदार भूपेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर पहुँचा गाँव, राष्ट्र सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
कोटपूतली-बहरोड जिले के गाँव विजयनगर (खुंदरोठ) में उस समय गमगीन माहौल बन गया जब शहीद सूबेदार भूपेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ उनके पैतृक गाँव पहुँचा, शहीद भूपेंद्र सिंह की आयु 42 वर्ष थी। सूबेदार भूपेंद्र सिंह चौहान का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। वे आर्मी सप्लाई काॅर्प्स (ASC) की 525 बटालियन में तैनात थे और जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी सेक्टर में देश की सेवा कर रहे थे।
ग्रामीणों ने करीब 10 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा और बाइक रैली निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग गाँव की गलियों में उमड़ पड़े थे, ताकि अपने वीर सपूत की एक झलक पा सकें।
जैसे ही सेना के जवानों ने पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटा हुआ वाहन से उतारा, पूरे गाँव में "भारत माता की जय", "शहीद अमर रहें" और "वंदे मातरम्" के नारों की आवाज़ गूँज उठी।
अंतिम संस्कार पूरे राष्ट्र सम्मान के साथ किया गया। सेना की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और सलामी की परंपरा निभाई। शहीद को मुखाग्नि उनके बेटे ने दी। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, सेना के उच्च पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और आस-पास के गाँवों से भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
शहीद सूबेदार भूपेंद्र सिंह के पिता रिटायर सूबेदार मेजर रामनिवास चौहान ने कहा की मेरे बेटे ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया और अपने प्राणों की आहुति दे दी। साथ की उनके पिता ने कहा की मैंने अपने बेटे को देश की सेवा के लिए सौंप दिया था, और आज मुझे गर्व है की मेरे बेटे ने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है, मैं अपने पोतों को भी देश की सेवा करने के लिए भेजूंगा।
जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार और सेना के उच्च पदाधिकारी जर्नल मुकेश चड्डा व विंग कमांडर ऋषि, ने शहीद की पत्नी और माँ को संतावन दी और कहा की इस दुख की घडी मे सभी उनके साथ है।
गाँव में अब हर कोई गर्व और शोक के मिले-जुले भाव से कह रहा था – "ऐसे वीर सपूतों के कारण ही हमारा देश सुरक्षित है।"
गाँव के लोगों का कहना है कि वे उनके बलिदान को हमेशा याद रखेंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए वे प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
Behror News
shaheed
army
ateli mandi
Rajasthan news
#viral #viralnews #shaheed #rajasthan #rajasthannews #behrornews
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: