Tera Fitoor | Arijit Singh | Himesh Reshammiya | Genius (2018)
Автор: suno musafir
Загружено: 2026-01-16
Просмотров: 505
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया
रे इश्क़ जो ज़रा-सा था
वो बढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
तू जो मेरे संग चलने लगे
तो मेरी राहें धड़कने लगीं
देखूँ जो ना एक पल तुझे
तो मेरी बाँहें तड़पने लगीं
इश्क़ जो ज़रा-सा था
वो बढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
हाथों की लकीरें यही कहती हैं
कि ज़िंदगी मेरी अब तुझ में रहती है
लबों पे लिखी है दिल की ख़्वाहिश
लफ़्ज़ों में कैसे मैं बताऊँ
एक तुझको ही पाने की ख़ातिर
सबसे जुदा मैं हो जाऊँ
कल तक जो ख्वाब मैंने देखे
तुझ में वो अब दिखने लगे
इश्क़ जो ज़रा-सा था
वो बढ़ गया
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया रे
साँसों के किनारे बड़े तन्हा थे
तू आके इन्हें छू ले
बस यही तो मेरे अरमाँ थे
सारी दुनिया से मुझे क्या लेना
बस तुझको ही पहचानूँ
मुझको ना मेरी अब ख़बर हो
तुझसे ही खुद को मैं जानूँ
रातें नहीं कटतीं बेचैनी में
दिन भी गुजरने लगे
इश्क़ जो ज़रा-सा था
वो बढ़ गया
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया
तेरा फ़ितूर जब से चढ़ गया
#feel #feelthenation #feelthebeat #feelthehype #feeltherhythm #loveisbeauty #loveisblessing #feelthemusic #loveiscommitment #suno
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: