हनुमान जी के 12 नाम का जाप करें, मिलेगी हर काम में सफलता, बजरंगबली आपको करोड़पति बना सकते हैं
Автор: Shastra Gyan शास्त्र ज्ञान
Загружено: 2022-12-28
Просмотров: 53623
#hanuman #hanumanji #hanumanjike12nam #hanumanmantra #bajarangbali
हनुमान जी के इन 12 नामों का जाप करें, मिलेगी हर काम में सफलता, बजरंगबली आपको करोड़पति बना सकते हैं,चमत्कारिक लाभ देख कर आप हैरान रह जाएंगे.
हनुमानञ्जनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:। रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिङ्गाक्षोऽमितविक्रम:।।
उदधिक्रमणश्चैव सीताशोकविनाशन:। लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।
एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:। स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत्।।
तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भेवत्। राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।
हनुमानजी के बारह नामों का पाठ ऐसे करें:
1. ॐ हनुमते नमः
2. ॐ अञ्जनीसुताय नमः
3. ॐ वायुपुत्राय नमः
4. ॐ महाबलाय नमः
5. ॐ रामेष्टाय नमः
6. ॐ फाल्गुनसखाय नमः
7. ॐ पिङ्गाक्षाय नमः
8. ॐ अमितविक्रमाय नमः
9. ॐ उदधिक्रमणाय नमः
10. ॐ सीताशोकविनाशनाय नमः
11. ॐ लक्ष्मणप्राणदाताय नमः
12. ॐ दशग्रीवस्य दर्पाय नमः
मंगलवार को हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाने से सभी समस्याओं का निराकरण हो जाता है । इसके अलावा हम मुश्किलों से बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए राम रक्षा स्त्रोत का पाठ भी कर सकते हैं। राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से भी समस्याओं का समाधान होता है और सांसारिक सुख की प्राप्ति होती है। हनुमान जी की पूजा करने से मनवांछित फल मिलता है।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: