श्रीप्रकाश शुक्ला की गुप्त फाइल सरकार ने दबा दी… क्यों? India's Most Wanted Exclusive -Suhaib Ilyasi
Автор: suhaib Ilyasi Official
Загружено: 2025-06-10
Просмотров: 6394
इस एपिसोड में मैं, सुहैब इलियासी, आपके सामने लाया हूँ वो STF रिपोर्ट जो केवल मुख्यमंत्री के लिए तैयार की गई थी — और जिसकी एक प्रति मेरे पास है। इस रिपोर्ट में खुलासा होता है कि कैसे श्रीप्रकाश शुक्ला को कालिदास मार्ग, मॉल एवेन्यू और मंत्री-विधायक आवासों में पनाह दी गई, कैसे मंत्रियों ने अपने सरकारी टेलीफोन, गाड़ियाँ और ताकत का इस्तेमाल करके उसे बचाया, और बदले में ‘प्रोटेक्शन मनी’ तक वसूली गई। STF के पास टेप रिकॉर्डेड सबूत हैं — और यह बताने में कोई संकोच नहीं कि कई मंत्री खुद इस गैंग के हिस्से की तरह काम कर रहे थे। इस वीडियो में मैं आपको वो सब दिखाऊँगा, जो आज तक छुपाया गया — नाम, नंबर, घटनाएं, सबूत और वो सच्चाई जिससे पूरा सिस्टम हिल जाता है।
⚖️ डिस्क्लेमर: यह वीडियो भारत के संविधान के अनुसार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के तहत तैयार किया गया है। सभी तथ्य STF की फाइल पर आधारित हैं, जिसकी प्रति एक राष्ट्रीय मीडिया हाउस के पास सुरक्षित है। यह उद्देश्य केवल सत्य उजागर करना है, किसी भी व्यक्ति विशेष की छवि को ठेस पहुँचाना नहीं।
#श्रीप्रकाशशुक्ला #STFरिपोर्ट #गैंगस्टरराजनीति #SuhaibIlyasi #UPPolitics #KalyanSingh #अपराधराजनीतिजोड़ #ExposedTruth #TrueCrimeIndia #PoliticalMafia
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: