चलिए नेतरहाट के तरफ..
Автор: vicky rajveer (MERA SAFAR )
Загружено: 2025-06-03
Просмотров: 12
खूबसूरत और मनोरम दृश्यों से भरपूर नेतरहाट की वादियां छोटानागपुर पठार के अंतर्गत आने के कारण छोटानागपुर की रानी नाम से है मशहूर है. नेतरहाट प्रकृति सौंदर्य और चारों तरफ से घिरे जंगलों के बीचो बीच मौजूद एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है. यहां लोग उगते हुए सूरज के देखना भव्य नजारे को देखने आते हैं. यहां का शांत वातावरण लोगों को सुकून देता है.यहां मौजूद बड़े-बड़े चीड़ और साल के पेड़ इस जगह को और ज्यादा आकर्षक बनाते हैं. बड़ी संख्या में सैलानी यहां घूमने और छुट्टियां मनाने आते हैं. नेतरहाट में मौजूद घाघरी और नैना जलप्रपात इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. नेतरहाट में आकर आप प्राकृतिक सौंदर्य के उस रूप का दीदार कर सकते हैं,जिसकी आपने कल्पना मात्र की हो. यह पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. नेतरहाट, प्रकृति के बेहद करीब स्थित एक मशहूर पर्यटन स्थल है.
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: