प्रयागराज की अनोखी रोटी मंडी जहां हर रोज सजती है कई दुकानें। Prayagraj | The Columnist Forum
Автор: The Columnist Forum
Загружено: 2025-09-07
Просмотров: 30891
प्रयागराज में रोटी की एक अनोखी मंडी लगती है, जहां ताज़ी रोटियां बिकती हैं। इस मंडी में फूल-सब्ज़ी नहीं, बल्कि रोटियां ही मिलती हैं। यहां एक रोटी की कीमत महज़ 3 रुपये है और आप 10 रुपये में चार रोटियों का पैकेट भी ले सकते हैं। यह मंडी कर्नलगंज इलाके में एटीएम चौराहे के पास और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के आसपास लगती है, जहां 50 से ज्यादा महिलाएं और पुरुष रोज़ शाम को 5 बजे से लेकर रात में 11 बजे तक रोटी बनाकर लोगों को बेचते हैं। यहां की रोटियां न केवल स्वादिष्ट होती हैं, बल्कि इनकी कीमत भी बहुत कम होती है। आस पास इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रों के रहने के कारण ये व्यापार खूब चलता है, जो छात्र अपने घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहा होता है वो इन रोटियों से अपना पेट भी भर लेते हैं और साथ ही साथ इन दुकानदारों व्यापार भी अच्छा चल जाता है । हर एक दुकान पे दो- तीन महिलाएं आपको दिख जाएंगी जो रोटियों को बनाने और बेचने का काम करती हैं। #प्रयागराज #news #Allahabad #StreetFood #TheColumnistForum
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: