Rafiq Alam getting more money by Twisting Techniq in Guava (अमरुद की ट्विस्टिंग तकनीक से आई तरक्की)
Автор: Bihar Agricultural University Sabour
Загружено: 2018-09-06
Просмотров: 823829
मो० रफ़ीक आलम फसल नियंत्रण के तौर पर शाखाओं में छत्रक प्रबंधन किया और ट्विस्टिंग तकनीक अपना कर मनचाहा यानी ऑफ़ सीजन फल प्राप्त करने लगे | इस तकनीक को मसाज तकनीक भी कहा जाता है | दरअसल इस तकनीक में अगस्त और सितम्बर महीने में या अपने सुविधा के अनुसार अमरुद की नई शाखाओं में ऊपर से 10 – 12 पत्तों को छोड़कर शाखा की बची पत्तियों को हटा देते हैं फिर निचे की तरफ झुकाते हुए बाएँ से दायें की तरफ हल्का सा मरोड़ देते हैं जैसे ही चट की आवाज आ जाय तो समझिये मसाज या ट्विस्टिंग हो गया... मसाज किये हुए पौधों में कुछ समय बाद आप देखेंगे की टहनियों के प्रत्येक नोड से नए फूल आ गए हैं | इस तकनीक के कारण आप तीन से चार साल के पौधों से 18 से 20 किलो फल प्राप्त कर सकते हैं
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: