मांडवगढ़ (मांडू) जैन तीर्थ : मध्यप्रदेश
Автор: Jain Story9
Загружено: 2021-12-14
Просмотров: 65837
मांडवगढ़ (मांडू) जैन तीर्थ : मध्यप्रदेश
विंध्याचल पर्वत के ऊंचे शिखर पर आया हुआ मांडवगढ़ विश्व में एकमात्र अत्यंत प्राचीन श्री सुपार्श्वनाथ भगवान का धाम है। मध्य प्रदेश के मांडू धार से 35 किलोमीटर दूर मोहक प्राकृतिक और पौराणिक सौंदर्य से परिपूर्ण पर्यटन स्थल है। इस वीडियो में मैंने मांडवगढ़ तीर्थ की कुछ जानकारी प्रस्तुत की है मगर मांडव गढ़ की तीर्थयात्रा के साथ-साथ यहां पर देखने लायक बहुत सारे स्थल होने के कारण आपको दो-तीन दिन का समय निकालकर ही आना लाभदायक रहेगा।
मांडवगढ़ जैन तीर्थ संकुल में सर्व सुविधा युक्त 5 धर्मशालाएं है, जिसमें AC की सुविधा उपलब्ध है। यहां प्रतिदिन भोजनशाला नियमित चालू है।
मांडवगढ़ रेल मार्ग एवं हवाई मार्ग से आने के लिए इंदौर सबसे नजदीक 100 किलोमीटर की दूरी पर है। इसके अलावा रतलाम यहां से 125 किलोमीटर दूर है। सड़क मार्ग से मांडू धार से 35 किलोमीटर बड़ौदा से 320 किलोमीटर अहमदाबाद से 400 किलोमीटर सूरत से 460 किलोमीटर मुंबई से 560 किलोमीटर उज्जैन से 145 किलोमीटर एवं नागेश्वर से 225 किलोमीटर की दूरी पर है।
श्री लक्ष्मणि जी जैन तीर्थ
श्री तालनपुर (कुक्षी) जैन तीर्थ
श्री मोहनखेड़ा जैन तीर्थ
श्री भोपावर जैन तीर्थ
श्री अमिजरा जैन तीर्थ
श्री भक्तामर जैन तीर्थ
श्री उज्जैन जैन तीर्थ
श्री ह्रींकारगिरी जैन तीर्थ इंदौर
श्री नागेश्वर जैन तीर्थ
श्री जैन श्वेतांबर तीर्थ पेढ़ी मांडव गढ़ ट्रस्ट
फोन : (07292) 263229
मोबाइल : 94066 69690
Website ➤https://www.jainstory9.com
Follow us on Instagram:➤ /
Like Us On Facebook:➤ / valabhipur
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: