गोरखपुर | ग्राम पंचायतों में अब डिजिटल सेवाएँ घर-घर तक 📲 | पंचायत भवनों से मिलेंगी ऑनलाइन सुविधाएँ
Автор: Gorakhpur City- 1 News
Загружено: 2025-11-11
Просмотров: 17
गोरखपुर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अब डिजिटल सेवाओं की शुरुआत हो गई है।
ग्राम पंचायत भवनों पर स्थापित सहज जनसेवा केंद्र (B.L.E.) के माध्यम से
अब ग्रामीणों को सभी सरकारी प्रमाणपत्र और योजनाओं से संबंधित सेवाएँ
एक ही स्थान पर आसानी से मिल सकेंगी। 💻📜
🏡 अब ग्राम पंचायत भवन पर मिलेंगी ये सुविधाएँ:
✅ जन्म प्रमाण पत्र
✅ मृत्यु प्रमाण पत्र
✅ आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र
✅ वृद्धा पेंशन आवेदन
✅ राशन कार्ड संशोधन
✅ अन्य ऑनलाइन सरकारी सेवाएँ
💰 शुल्क और सुविधा:
हर आवेदन के लिए बीएलई (B.L.E.) द्वारा केवल ₹30 का शुल्क लिया जाएगा।
ग्राम पंचायत भवन पर सभी सेवाएँ डिजिटल रूप से उपलब्ध होंगी,
जिससे ग्रामीणों को शहर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
🗣️ पंचायती राज विभाग के उपनिदेशक हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया:
“ग्राम पंचायत भवनों में अब बीएलई सहज जनसेवा केंद्र के रूप में काम करेंगे।
हर पंचायत में एक बीएलई नियुक्त किया गया है,
जो ग्रामीणों को सभी ऑनलाइन सेवाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराएगा।
इसके साथ ही सचिवों और एडीओ को निर्देशित किया गया है
कि पंचायत भवनों और अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हों।”
उन्होंने कहा कि पंचायत सहायकों को मानदेय समय से दिया जाएगा
ताकि कार्यों में पारदर्शिता और गति बनी रहे।
🌐 इस पहल का उद्देश्य:
ग्रामीणों को डिजिटल सेवाएँ उनके गाँव में ही उपलब्ध कराना
शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर सुलभ बनाना
डिजिटल इंडिया अभियान को सशक्त बनाना
📍 स्थान: गोरखपुर
🎯 श्रेणी: Rural Development | Digital India | CityOne News
#GorakhpurNews #DigitalIndia #GramPanchayat #BLE #SahajJanSevaKendra #UPNews #HimanshuShekharThakur #PanchayatiRaj #OnlineServices #RuralDevelopment #CityOneNews #DigitalUP
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: