Walkathon organised by BSBDiv as part of Swachhotsav initiative,aligning with SwachatahiSevacampaign
Автор: Varanasi Division N.E.R.
Загружено: 2025-09-19
Просмотров: 24
वाराणसी मंडल पर वाकाथन स्वच्छता रैली का आयोजन कर स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया
वाराणसी मंडल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव थीम’’ के साथ चलाये जा रहे "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर 19 सितम्बर,2025 को प्रातः वाकाथन स्वच्छता रैली (Walkathon) निकाली गयी जो अधिकारी क्लब के गेट सं-1 से चलकर आफिसर कालोनी एवं रेलवे कॉलोनी में सफाई कार्यक्रम संपन्न करते हुए नए अधिकारी क्लब के सेकेण्ड इंट्री पर समाप्त हुई । इस वॉकाथन रैली को मंडल रेल प्रबंधक ने सुबह 08.00 बजे आकाश गंगा में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर वॉकाथन स्वच्छता रैली (Walkathon) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
इस वॉकाथन रैली में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री अजय सिंह , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जे चौधुरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) श्री विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) श्री आर.एन. सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) श्री अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) श्री अनुभव पाठक,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर.आर.सिंह, डॉ नीरज,डॉ कल्पना दूबे, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी श्रीमती ममता सिंह, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पी.के रावत,सहायक कार्मिक अधिकारी श्री विरेन्द्र यादव,श्री दयाशंकर प्रसाद सहित मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में योगदान किया एवं " वॉकाथन स्वच्छता रैली (Walkathon) में शामिल हुए ।
वॉकाथन रैली के उपरान्त स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और जन जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी मंडलीय अधिकरियों ने रेलवे आवासीय अधिकारी काँलोनी के उद्यान (पार्क) में दो घन्टे श्रमदान कर स्वच्छता में अपना योगदान दिया ।
इस अवसर पर " स्वच्छोत्सव थीम’’" पर आधारित सेल्फी पॉइंट एवं स्वच्छता पखवाड़ा पम्पलेट का विमोचन करने के उपरांत अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन ने कहा कि स्वच्छता एक ऐसी अच्छी आदत है जो हम सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है। अपने घर, आस-पास, अपने कार्यस्थल और पर्यावरण को हमेशा साफ-सुथरा, स्वच्छ रखना चाहिए। इसका सकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन, कार्यशैली तथा कार्यक्षमता में भी पड़ता है। अच्छे व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण पर भी इसका प्रभाव स्पष्ट होता है। स्वच्छ माहौल,साफ-सफाई की आदत शरीर, मन और आत्मा को स्वच्छ और शांतिपूर्ण रखकर अच्छे चरित्र को जन्म देती है।
इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) श्री अभिषेक राय ने बताया की स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत " स्वच्छोत्सव थीम" पर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, ट्रेनों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज हम सभी यहाँ वाकाथन (Walkathon) के लिए एकत्रित हुए हैं। वाकाथन (Walkathon) अभियान का ऐसा तरीका है जो आम जन का ध्यान तुरंत आकर्षित करता और उन्हें प्रभावित करता है, वाकाथन अब सभी स्थानों व्यापक रूप से प्रचलित है।
इसी क्रम में वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों यथा आजमगढ़, बलिया, बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, भटनी जंक्शन, छपरा,थावे, सीवान, देवरिया सदर, मऊ और प्रयागराज रामबाग पर आम जनता एवं रेल यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मैराथन एवं वाकाथन रैली निकालकर व्यापक साफ-सफाई कर आम जन को भी भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया । वॉकाथन के साथ कचरा साफ करने से समाज लिए कार्य करने की संतुष्टि मिलती है तथा समाज और पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु दायित्व निर्वहन का भी बोध होता है। वॉकाथन नागरिकों की भागीदारी से सार्वजनिक स्वच्छता बनाए रखने की एक अत्यंत ही सराहनीय पहल है।
आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति दायित्व बोध संबंधित जागरूकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सैनिटाइजेशन पर आधारित फिल्मों एवं जिंगल्स के माध्यम से आम जन को जागरूक किया गया ।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: