L3m - तुम ही मेरी | Lyrics - Richardson Colaço
Автор: Lucky Lovers Loves Music
Загружено: 2025-12-27
Просмотров: 145
तुम ही मेरी
[Verse]
दर्द है पर किसको कह नहीं सकता
मन की बात ज़ुबाँ पे ला नहीं सकता
हर दिन मुश्किलें बढ़ती जाती हैं
पर तुम्हारे बिना जी नहीं सकता
चाहता हूँ तुम्हें बहुत
पर लफ़्ज़ों में कह नहीं सकता
खामोशी भी चिल्लाती है
पर मैं सुन नहीं सकता
[Chorus]
तुम ही मेरी साँसों की वजह हो
तुम ही मेरी तन्हा दुआ हो
सब कुछ होते हुए भी अधूरा हूँ
अगर तुम मेरे साथ ना हो
[Verse 2]
रातों में तेरी यादें जगाती हैं
नींद से पहले तेरा नाम बुलाती हैं
भीड़ में भी खुद को अकेला पाता हूँ
तेरी कमी हर पल सताती है
दिल कहता है तुझसे जुड़ जाऊँ
तेरे बिना कुछ भी नहीं बन पाऊँ
आँखों में जो सपना है
बस तुझमें ही सिमट जाऊँ
[Chorus]
तुम ही मेरी साँसों की वजह हो
तुम ही मेरी तन्हा दुआ हो
सब कुछ होते हुए भी अधूरा हूँ
अगर तुम मेरे साथ ना हो
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: