Perfect Mud Flooring । मिट्टी का शानदार फर्श ऐसे बनायें । Jeevika Ashram
Автор: SriDham | श्रीधाम
Загружено: 2021-11-29
Просмотров: 26875
Perfect Mud Flooring । मिट्टी का शानदार फर्श ऐसे बनायें । Jeevika Ashram
Spoil with Soil :- स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों और बच्चों के लिये ग्रामीण जीवनशैली से परिचित होने के लिये तैयार किया गये कार्यक्रम का नाम है "स्पॉइल विद सॉइल"
शहरी क्षेत्र के लोगों का जीवन स्कूल, घर, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, मोबाइल, गैजेट्स, लैपटॉप में कैद होकर रह गया है| खेल और स्पोर्ट्स भी अब टेक्नोलॉजी में सिमट कर रह गया है|
मिट्टी में खेलना, कूदना, दौड़ना, चलना, प्रकृति, पेड़ पौधे, शुद्ध वायु, आसमान के नीचे चाँद सितारों और सूर्य की रौशनी में समय बिताना और ज़िन्दगी से सीधे सीधे रूबरू होना अब कल्पनाओं में भी आना बंद हो गया है|
इसी कमी को दूर करने के लिये भारतीय ग्रामीण जीवनशैली, संस्कृति, नदी, पहाड़, मिट्टी, खेत, पेड़, पौधे, गाय और अन्य पशु पक्षियों से सजे गाँव में कुछ समय बिताकर स्थानीय कारीगरी आदि को करीब से देखने, समझने, सीखने के अवसर का नाम है - "Spoil with Soil"...
जीविका आश्रम भारतीय जीवन, कला, संस्कृति, सभ्यता, जीवनशैली, ग्राम व्यवस्था आदि का एक व्यवहारिक अध्ययन एवं शोध केंद्र है| जबलपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर विंध्य पर्वत श्रंखलाओं से घिरा प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण यह स्थान अब देश और विदेश से आने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ आम लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है|
प्रत्येक सप्ताह यहाँ विद्यार्थी और आम महिला और पुरुष समूह में आकर यहाँ होने वाले व्यावहारिक प्रयोगों को देखने, समझने, सीखने और कुछ न कुछ यहाँ से प्रेरणा पाकर अपने जीवन में अपनाने के लिए आते हैं|
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: