कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के मद्देनज़र भाजपा कार्यालय में पूरी सतर्कता | Chaibasa BJP
Автор: Bharat Khabar News
Загружено: 2025-12-19
Просмотров: 197
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के मद्देनज़र भाजपा कार्यालय में पूरी सतर्कता BJP अलर्ट | Chaibasa BJP Office में हाई वोल्टेज तैयारी
जिला अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ता डटे रहे
चाईबासा —
कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा कार्यालय के बाहर प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह सतर्क और सजग दिखाई दी। जिला अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता किसी भी परिस्थिति से निपटने हेतु भाजपा कार्यालय में पूरी तैयारी के साथ डटे रहे।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सहित वरिष्ठ भाजपा नेता — गीता बलमूचु, भूषण पाठ पिंगुआ, सतीश पूरी, काबू दत्ता, रूपा दास, रानी बंदिया, हेमंती विश्वकर्मा, मृदुला निषाद, पवन शर्मा, राकेश पोद्दार, चंद्रमोहन तिऊ, बिरजू रजक, हर्ष रवानी, द्वारिका शर्मा, रंजन प्रसाद, रवि विश्वकर्मा, जय किशन बिरुली, शाहिद सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार भाजपा पर बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस पार्टी मानसिक संतुलन खो चुकी है और अब संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्नचिह्न लगाकर देश में अविश्वास और नफरत का माहौल पैदा करना चाहती है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की यह रणनीति लोकतंत्र को कमजोर करने की एक सोची-समझी साजिश है, जिससे आम जनता को सावधान रहने की आवश्यकता है। भाजपा संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्र की एकता-अखंडता की रक्षा के लिए पूरी मजबूती से खड़ी है और किसी भी अराजक प्रयास का लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से जवाब देने में सक्षम है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में स्पष्ट किया कि पार्टी अनुशासन, कानून व्यवस्था और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखती है, लेकिन जनविरोधी और भ्रामक राजनीति को किसी भी सूरत में सफल नहीं होने दिया जाएगा।
#BJPAlert
#ChaibasaNews
#BJPJharkhand
#CongressExposed
#TruthVsPropaganda
#SaveDemocracy
#NationFirst
#ConstitutionalValues
#DemocracyUnderAttack
#IndiaWithBJP
#CongressMisleading
#PoliticsOfDeception
#FalseAllegations
#OppositionChaos
#CongressMentality
#SanjayPandey
#Madhukoda
#BJPOffice
#BJPKaryakarta
#StrongOrganization
#Chaibasa
#WestSinghbhum
#KolhanRegion
#JharkhandPolitics
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: